बाय एयर
मंडला से नज़दीकी और सुविधाजनक हवाई अडडा जबलपुर हैं, जो कि मंडला जिले से 97 किलोमीटर दूर है| जबकि मंडला से 250 किलोमीटर दूरी पर नागपुर एवम रायपुर शहर के हवाई अड्डे भी हैं |
रेल द्वारा
जबलपुर निकटतम रेलवे स्टेशन है। कई ट्रेनें जबलपुर से भारत के विभिन्न हिस्सों में संचालित की जाती है |
सड़क के द्वारा
जबलपुर से मंडला तक नियमित बस सेवाएं उपलब्ध हैं मंडला तक पहुंचने के लिए सभी पास के शहरों से कारों को किराए पर लिया जा सकता है। नागपुर से मंडला तक कार से करीब 6 घंटे लगते हैा